350 और 45 रुपये का प्लान देगा रोमिंग से छुटकारा

रोमिंग के दौरान इनकमिंग फ्री होगी. पोस्ट पेड कस्टमर्स को इसके लिए 599 और 350 रुपये का प्लान लेना होगा. प्री पेड कस्टमर को 45 रुपये का पैक लेना होगा.

2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भी फ्री!

आरकॉम के सीईओ (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने बताया कि 599 रुपये के प्लान में 1,200 मिनट फ्री मिलेंगे. इनकमिंग कॉल मुफ्त होगी और इसके साथ मुफ्त 2नजीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. इस लिमिट से ज्यादा कॉल करने पर लोकल और एसटीडी सभी पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर चार्ज की जाएगी. 350 रुपये के प्लान में 700 मिनट, 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस फ्री होंगे. इस स्कीम में फ्री कॉल खत्म होने पर 40 पैसे का रेट लिया जाएगा. रोमिंग इनकमिंग कॉल 100 मिनट तक ही फ्री रहेंगी. प्री पेड कस्टमर भी एक माह में 45 रुपये खर्च करके लोकल एसटीडी और रोमिंग के लिए 40 पैसे का रेट ले सकेंगे.

दूसरी कंपनियां भी ला सकती हैं ऐसे प्लान

बिजनेस एनेलिस्ट्स का मानना है कि भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर भी इस तरह के प्लान लॉन्च कर सकती हैं.

Business News inextlive from Business News Desk