मुकेश अंबानी फिर बने बादशाह
फोर्ब्स द्वारा जारी इस लिस्ट में अरबपतियों की कुल संपत्ति 2013 के मुकाबले काफी ज्यादा हो गई है. पिछले साल यह आंकड़ा 258 अरब डॉलर था, जबकि इस बार बढ़कर 346 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसके साथ ही 23.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार आठवें साल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स लिस्ट में टॉप पर हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 2.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स लिस्ट में नंबर दो से लुढ़ककर पाचवें नंबर पर पहुंच गया. उनकी जगह पर इस बार दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर दिलीप सांघवी ने ली है. उनके पास 18 अरब डॉलर की संपत्ति है.

प्रेमजी पहुंचे तीसरे नंबर पर
अमीरों की इस लिस्ट में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी का नंबर तीसरा है और उनकी कुल संपत्ति 13.8 अरब डॉलर से बढ़कर 16.4 अरब डॉलर हो गई है. अरबपतियों की इस फेरहिस्त में रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज के दिग्गज पालोनजी मिस्त्री 15.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल हैं, जिनकी संपत्ति 15.8 अरब डॉलर है. हिंदुजा भाइयों की संपत्ति 13.3 अरब डॉलर है और वो छठें नंबर पर हैं.

गौतम अडानी ने लगाई छलांग
इस लिस्ट पर और नजर डालें तो बिजनेसमैन शिव नाडर 12.5 अरब डॉलर के साथ सातवें, गोदरेज परिवार 11.6 अरब डॉलर के साथ आठवें, 9.2 अरब डॉलर के साथ कुमार मंगलम बिड़ला नौवें और 7.8 अरब डॉलर के साथ सुनील मित्तल 10वें नंबर पर हैं. हालांकि इसमें सबसे ज्यादा फायदा गौतम अडानी को हुआ है. गौतम अडानी की संपत्ति में 4.5 अरब डॉलर जुड़ गए हैं और उनकी कुल संपत्ति 7.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. गौतम अडानी अब इस लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गए हैं जबकि 2013 में वो 22वें स्थान पर थे.  फोर्ब्स इंडिया का ये अंक 30 सितंबर को बाजार में आ जाएगा. 

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk