- पीओआई नहीं होने से अदर सिम की सर्विस भी हो रही प्रभावित

>BAREILLY: रिलायंस जिओ सिम मिलने के बाद भी अदर कंपनी की सर्विस प्रभावित हो रही है। इसके चलते मोबाइल यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस प्रभावित होने की कई कंप्लेन आ चुकी है। दरअसल, यह दिक्कत इसलिए है कि रिलायंस जिओ ने पावर ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) नहीं लिया है। जिससे मोबाइल फोन में लगी दूसरी कंपनी की सिम की सर्विस पर इफेक्ट पड़ रहा है।

मोबाइल यूजर्स को हो रही दिक्कत

जियो सिम पाने के लिए इन दिनों सिम सेंटर्स पर मारामारी मची हुई है। फोर जी डाटा, वाइस कॉल, एसएमएस की फ्री सुविधा का लाभ पाने के लिए मोबाइल यूजर्स घंटों लाइन में लग सिम लेना चाह रहे हैं। सिम मिलने के बाद जब सर्विस एक्टिवेट हो रही है तो मोबाइल यूजर्स परेशानी उठानी पड़ रही है। टेलीकॉम कंपनी से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसी दिक्कत इसलिए हो रही है कि रिलायंस जिओ ने पावर ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) नहीं लिय है। जो लेना बहुत जरूरी होता है। पीओआई को पीसीएम के साथ कनेक्ट किया जाता है। जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस बिना रुकावट के मिलती है, लेकिन रिलायंस से सभी कंपनियों के साथ पीओआई नहीं किया है। ऐसे में जैसे ही सिम हैंडसेट में इन्सर्ट करते हैं। अदर कंपनी के सिम की सर्विस प्रभावित होने लग जा रही है।