रिलायंस जियो टैरिफ :

रिलायंस जियो ने अभी तक 84जीबी डाटा का ऑफर दिया था। जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिल रहा था। लेकिन जुलाई मध्य से इस ऑफर में कुछ बदलाव हो रहे हैं। अब 84जीबी डाटा की जगह एक-एक महीने के लिए 28जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं जियो यूजर्स 509 का रिचार्ज करवाकर प्रतिदिन 2जीबी डाटा के हिसाब से 56जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर पोस्ट-पेड सब्सक्राइबर की बात करें तो उन्हें 309 रुपये में 30जीबी डाटा एक महीने के लिए मिलेगा। वहीं पोस्टपेड वाले कस्टमर को 509 का रिचार्ज कराने पर 60जीबी डाटा मिलेगा।

सबसे सस्‍ता 4g : रिलायंस जियो का समर सरप्राइज खत्‍म,अब जानें किसका 4g सबसे सस्‍ता

एयरटेल ऑफर :

एयरटेल भी इस डाटा वॉर में सस्ता ऑफर उपलब्ध करवा रहा है। एयरटेल में आपको 399 रुपये में 70 दिन तक प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल भी मिलता है। वहीं अगर आप 345 का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलेगा, वो भी 70 दिनों के लिए लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉल नहीं मिलेगा। इसके अलावा 244 का भी एक ऑफर है जिसमें फ्री कॉलिंग तो नहीं लेकिन 70 दिनों तक प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा।

सबसे सस्‍ता 4g : रिलायंस जियो का समर सरप्राइज खत्‍म,अब जानें किसका 4g सबसे सस्‍ता

वोडाफोन ऑफर :

वोडाफोन में आपको 354 का रिचार्ज करवाना पड़ता है, जिसमें 28 दिनों तक प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा। इसमें फ्री कॉलिंग भी उपलब्ध है। हालांकि वोडाफोन ने हाल ही में 'सुपर नाइट' टैरिफ प्लॉन शुरु किया है। इसमें 29 रुपये में पांच घंटे के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा मिलेगा। यह ऑफर सुबह 1 बजे से 6 बजे तक के लिए सीमित है।

सबसे सस्‍ता 4g : रिलायंस जियो का समर सरप्राइज खत्‍म,अब जानें किसका 4g सबसे सस्‍ता

बीएसएनएल ऑफर :

बीएसएनएल ने हाल ही में एक नया प्लॉन लॉन्च किया है। जिसमें 666 रुपये का रिचार्ज कराने पर आपको 60 दिनों तक 2जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा इसमें फ्री कॉलिंग भी है। वहीं बीएसएनएल कस्टमर्स के लिए 525 का प्लॉन जिसमें प्रतिदिन 3जीबी डाटा और 725 का प्लॉन भी है जिसमें प्रतिदिन 5जीबी डाटा मिलेगा।

सबसे सस्‍ता 4g : रिलायंस जियो का समर सरप्राइज खत्‍म,अब जानें किसका 4g सबसे सस्‍ता

आइडिया ऑफर :

वोडाफोन से मिलने के बाद आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है। इसमें 396 रुपये में 70 दिनों के लिए प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा। इसमें यूजर्स को फ्री लोकल और एसटीडी कॉल भी मिलेगी। हालांकि इसमें प्रतिदिन 300 मिनट कॉलिंग की लिमिट भी है।

Technology News inextlive from Technology News Desk