काफी कम चार्ज लगेगा

आज के दौर में मोबाइल इंटरनेट यूज करना बेहद जरूरी सा हो गया है। स्मार्टफोन तो बिना इंटरनेट के किसी काम के नहीं समझे जाते हैं, लेकिन अक्सर लोग मंहगे डाटा पैक की वजह से इसका इस्तेमाल काफी कम करते हैं। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही एक शानदार पेशकश करने जा रही है। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द अब दूसरी कंपनियों से कम कीमत में इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। कंपनी का कहना है कि जहां देश में कंपनियां 10 केबी डेटा के लिए 4 पैसे तक चार्ज कर रही हैं, वहीं जियो कंपनी इसके लिए महज 0.5 पैसा चार्ज वाली स्कीम लॉन्च करने वाली है। जिससे यह लोगों के लिए काफी सस्ती व फायदेमंद साबित होगी।

कंपनियों को टक्कर देगा

कंपनी का कहना है कि चार्जेस कम होने के साथ ही उसका नेटवर्क भी काफी बेहतर होगा। जियो का बेस टैरिफ भी यूजर्स के लिए फायदे वाला है। इसमें एसटीडी कॉल दो पैसे प्रति सैकंड, एक रुपए प्रति एसएमएस और पांच रुपए में इंटरनेशनल एमएसएस का प्लान है। इतना ही नहीं इसमें पांच पैसे प्रति सैकंड में वीडियो कॉल की भी सुविधा मिल रही है। जो यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि रिलयांस जियो इंफोकॉम भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर जैसी बड़ी कंपनियों को बाजार में अचानक से बड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk