कहां रहेगा फोकस

वेडनसडे को रिलायंस की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए एक नई राह चुनी है. एजीएम मीटिंग में रिलायंस ने डिसाइड किया है कि अब वो टेलीकॉम सेक्टर में इनवेस्ट करेगी. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मीटिंग में घोषणा की है कंपनी इस साल टेलिकॉम सेक्टर में 70,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी. इसके अलावा पेट्रोलियम, केमिकल और रिटेल सेक्टर पर भी कंपनी का फोकस रहेगा.

देश भर में 4जी

रिलायंस अपनी कंपनी को दुनिया की टॉप 50 कंपनियों में शामिल करना चाहता है और 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने इस टारगेट को अचीव करने की बात कही. मुकेश ने कहा कि अगर रिलायंस को दुनिया की टॉप 50 कंपनियों में शामिल होना है तो रिलायंस जियो की टेलीकॉम सेक्टर मे इन्वेस्टमेंट अहम है और रिलायंस जियो अगले साल देशभर में 4जी सर्विस लांच करने जा रही है.

कैसे बनेंगे गेम चेंजर

अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस का टेलीकॉम सेक्टर में गेम चेंजर बनने का विजन साफ नजर आ रहा है. जहां रिलायंस ने रिलायंस जिओ में 70 हजार करोड़ के निवेश और देश भर में 4जी सर्विस लांच करने की बात साफ कर दी है. वहीं दूसरी ओर वो 2015 से ब्रॉडबैंड ऑपरेशन को भी फेज वाइज शुरू करेगा. रिलायंस पूरे देश को अब इंटरनेट से जोड़ना चाहती है और इसके लिए उसने शहरों से ज्यादा गांव पर फोकस किया है. रिलायंस ने अपनी मीटिंग में डिसाइड किया है कि वो 5000 शहर और 2.5 लाख गांव में 4जी सर्विस प्रोवाइड कराएगी.

Business News inextlive from Business News Desk