केंद्र दी 1000 करोड़ राहत
चेन्नई में भारी बारिश के कहर के बीच संसद से लेकर केंद्र सरकार तक तमिलनाडु सरकार के साथ खड़ी नजर आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया और इससे निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार को तत्काल 1000 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की घोषणा की। संसद के दोनों सदनों में चेन्नई पर चर्चा के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हालात की जानकारी दी और राहत व बचाव कार्यों का ब्योरा भी दिया।

प्रधानमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण
100 साल के बाद भयंकर बाढ़ से जूझ रहे चेन्नई और उसके निकटवर्ती बाढ़ग्रस्त कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश तमिलनाडु के साथ खड़ा है। हवाई सर्वेक्षण के बाद नौसैनिक बेड़े आईएएनएस अडयर पर उन्होंने तत्काल 1000 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता की घोषणा की, जो पिछले हफ्ते दी गई 940 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के अतिरिक्त होगी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयललिता के साथ ताजा हालात और उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा भी की।

Chennai floods

48 घंटे में और हो सकती है बारिश
भारी वर्षा से भीषण बाढ़ की चपेट में आए बाढ़ग्रस्त तमिलनाडु के हालात अब भी गंभीर हैं। पूर्वोत्तर के मानसून ने सर्वाधिक तबाही तटवर्ती कुड्डालोर जिले में मचाई है। चेन्नई के अलावा, विल्लुपुरम, कन्याकुमारी और पुड्डुचेरी में भी हालात बेहद खराब हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। जलमग्न निचली बस्तियों में सेना, नौसेना व एनडीआरएफ की टीमें राहत पहुंचाने में युद्धस्तर पर लगी हैं। पीड़ितों को राहत पहुंचाने में भी भारी परेशानी हो रही है। अब भी सड़कों पर 4 से 5 फीट तक पानी है। अत्यधिक प्रभावित इलाकों में पानी आठ से दस फीट तक पहुंच गया। फिर भी अब तक 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। तमिलनाडु में मौत का आंकड़ा बढ़कर 269 तक पहुंच गया है।

दोनों सदनों में हुई चर्चा

इस बीच संसद के दोनों सदनों में चेन्नई के हालात पर चर्चा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा को बताया कि एनडीआरएफ से लेकर थल सेना, वायुसेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह चेन्नई में ट्रेन और हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं। रेल, वायु और सड़क मार्ग सेवाएं बाधित होने से चेन्नई बाकी देश से कट गया है। फिर भी गुरुवार को दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। चेन्नई हवाई अड्डे पर फंसे1500 लोगों में से 1200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

हरसंभवउ सहायता का वादा
गृहमंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते जारी 940 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के अलावा राज्य आपदा बल कोष के तहत 23 नवंबर को 133 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। तमिलनाडु सरकार ने 24 नवंबर को 8481 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की मांग की थी। इसके बाद 25 से 29 नवंबर तक केंद्र से अंतर मंत्रिमंडलीय दल ने राज्य का दौरा किया। राजनाथ ने बताया कि उन्होंने खुद भी मुख्यमंत्री जयललिता और मुख्य सचिव से बात की है और तमिलनाडु की हरसंभव सहायता के लिए तैयार हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk