पार्लियामेंट से लेकर सड़कों तक लाइम लाइट में आने वाले कंट्रोवर्शियल रिलीजियस कंवर्जन इश्यू के मेन एक्यूज नंदकिशोर वाल्मीकि को आगरा पुलिस ने सिटी के सदर एरिया में अरेस्ट करके इस मामले को एक नया ट्विस्ट दे दिया है. नंद किशोर केस रजिस्टर होने के के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. आगरा पुलिस ने करीब एक वीक से फरार चल रहे नंद किशोर पर पांच हजार रुपये ईनाम भी रखा था जिसे बाद में 12 हजार रुपये कर दिया गया था.  नंदकिशोर की तलाश में पुलिस ने कई जगह पर रेड डाली और 13 दिसंबर को देर रात दबिश देकर एटा से नंद किशोर के बेटे को अरेस्ट कर लिया और उसे लेकर आगरा आ गयी. बेटे के अरेस्ट होने के बाद से नंद किशोर काफी प्रेशर में आ गया था.  

आगरा के देवरी रोड पर वेद नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म जागरण मंच ईसाई परियोजना और बजरंग दल के ऑफिस बेयरर्स ने आठ दिसंबर को करीब 60 मुस्लिम फेमिलीज का रिलिजियस कंवर्जन कराया था. हिंदु रिलीजन में घर वापसी नाम से हुए इवेंट के अगले दिन ही मुस्लिम फेमिलीज ने उन्हें धोखा देकर रिलीजन चेंज कराने के एलिगेशन लगाए, जिसके बाद आगरा से लेकर पार्लियामेंट तक में पॉलिटिक्स गर्म हो गई. अगले दिन ही फेमिलीज के संग प्रोग्राम में शामिल रहे इस्माइल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म जागरण मंच ईसाई परियोजना के नंद किशोर वाल्मीकि के अगेंस्ट थाना सदर में केस रजिस्टर कराया था. इसमें प्लॉट आदि दिलाने का प्रॉमिस कर धोखे से कंवर्जन का चार्ज लगाया गया है.

इसके बाद से ही पुलिस नंद किशोर की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सक्सेज नहीं मिल पा रही थी. नंद किशोर के अरेस्ट को लेकर पुलिस बीजेपी लीडर्स के भी कांटेक्ट  में थी. बीजेपी के ही एक रिप्रेजेंटेटिव नंद किशोर वाल्मीकि को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. इसके बाद पुलिस उससे इन्वेस्टिनगेशन में जुटी हुई, हालाकि अभी ऑफीसर्स इसको ऑफिशियली कंफर्म नहीं कर रहे हैं.  स्मगलर से रिलीजन की ठेकेदारी करने वाले बने रिलीजियस कंवर्जन के मामले के मेन एक्यूज्ड नंदकिशोर वाल्मिकी की हिस्ट्री पुलिस चेक कर रही है. इस केस में अरेस्ट को लेकर पुलिस के भारी प्रेशर के चलते नंदकिशोर लॉयर्स से कांटेक्ट करके सरेंडर करने की कोशिश में भी था. इसे देखते हुए पुलिस ने कोर्ट परमाइसेस में विजिल बढ़ा दी थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk