-शिकायत मिलने पर एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया आयोजन

- एसडीएम ने बिना अनुमति भंडारे का आयोजन करा रहे ग्रामीणों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

>BAREILLY: अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव में बरगद के पेड़ के नीचे बने देवस्थान पर कथा के बाद फ्राइडे भंडार कर रहे ग्रामीणों का दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया। सूचना पर गांव पहुंचे एसडीएम और सीओ ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर आयोजन को रोक दिया। वहीं गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने नई परंपरा डालने की बात कही।

खेत मालिक ने की शिकायत

गैनी अलीगंज मार्ग पर बचेरा गांव निवासी करन ंिसह मौर्य ने अपना खेत गांव के रहीशा बेगम पत्नी अहमद अली खां को बेच दिया था। करन सिंह मौर्य, किशन सिंह मौर्य, पूर्व प्रधान लालाराम मौर्य और ग्राम प्रधान स्वराज सिंह का कहना है कि खेत के सामने पीडब्ल्यू की जमीन पर बचेरा गांव का देवस्थान बना हुआ है। वहां पर एक बरगद का पेड़ भी है। गांव के लोगों का कहना है कि वह प्रति वर्ष पूजा पाठ कर भंडारे का आयोजन करते हैं। वहीं रहीशा बेगम के बेटे जाकिर खां और साविर खां ने बताया कि ये परंपरा नई है। जिससे इसकी शिकायत थाना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी इसके बाद डीएम और एसएसपी को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रर्मिल कुमार ने भंडारा रूकवा दिया और एसओ को कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं भंडारा बीच में रूकने से ग्रामीणों में आक्रोश है।