- 20 फरवरी को दिल्ली से रवाना होगी ट्रेन

-13 हजार 990 रुपए में सारी सुविधा के साथ पांच दिन का टूर

<- ख्0 फरवरी को दिल्ली से रवाना होगी ट्रेन

-क्फ् हजार 990 रुपए में सारी सुविधा के साथ पांच दिन का टूर

ALLAHABAD: ALLAHABAD: धार्मिक नगरी से लोगों को जोड़ने और टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से धार्मिक रेल यात्रा की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत दिल्ली से काठमांडू-नेपाल के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आईआरसीटीसी एक निश्चित रकम लेकर लोगों को ट्रेन से ले जाएगी, बस से घूमाएगी। खिलाएगी-पिलाएगी, ठहराएगी और पूरा भ्रमण कराएगी।

कानपुर और लखनऊ से भी हो सकती है बुकिंग

आईआरसीटीसी की ये धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन ख्0 फरवरी को दिल्ली से रवाना होगी, जो टुंडला, कानपुर और लखनऊ होते हुए रक्सौल तक जाएगी। दिल्ली के कानपुर और लखनऊ से भी लोग टिकट बुक करा सकते हैं। रक्सौल से बस के जरिये लोगों को काठमांडू ले जाया जाएगा और काठमांडू, पशुपतिनाथ मंदिर, बुद्धस्तूप, स्वयंभूनाथ मंदिर, मनोकामना मंदिर तथा स्क्वायर दरबार का भ्रमण कराया जाएगा। ख्भ् फरवरी को वापसी की डेट है। पांच दिन के इस टूर के लिए आईआरसीटीसी पर हेड क्फ् हजार 999 रुपए लेगा और स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन, धर्मशाला, रहने की व्यवस्था, नाश्ता, खाना सब कुछ देगा। आईआरसीटीसी के लखनऊ गोमती नगर स्थित कार्यालय में लोग बुकिंग करा सकते हैं।