अभी कुछ दिनों पहले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मिनिस्टर राजराम पांडेय वुमेन को लेकर अपने बयानों के चलते कुर्सी गंवा चुके हैं. बहरहाल यूपी से लेकर एमपी और हरियाणा तक ऐसे नेताओं की कतार लंबी होती जा रही जो जुबान पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं.

आइए एक नजर डालते हैं नेताओं के हाल में आए बयानों पर

बयान नं. 1: अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के इंडस्ट्रीज मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय नीमच में एक बार फिर सीमाएं लांघ गए. जैन समाज के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद मीनाक्षी नटराजन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नीमच में लोग प्यासे मर रहे हैं पर उन्हें तो राहुल गांधी की मालिश करने से ही फुर्सत नहीं है.

'उन्हें तो राहुल गांधी की मालिश करने से फुर्सत नहीं है'.-कैलाश विजयवर्गीय, इंडस्ट्रीज मिनिस्टर, मध्य प्रदेश

बयान नं. 2: यूपी गवर्नमेंट में टेक्सटाइल मिनिस्टर शिवकुमार बेरिया का नाम भी तब ऐसे नेताओं की फेहरिश्त में जुड़ गया जब उन्होंने 24 घंटे में दारोगा की वर्दी उतरवा लेने का बयान दे डाला.

'औकात क्या है एक थानेदार, एक एसडीएम की. बिना पूछे सामने बैठ भी नहीं सकता. हम विपक्ष में पावर में हैं, पांचवी बार एमएलए बना हूं अगर वह मेरी नहीं सुनेंगे तो एक मिनट भी टिक नहीं पाएंगे.

-शिव कुमार बेरिया, टेक्सटाइल मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश

बयान नं. 3: यूपी गवर्नमेंट में ही सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राममूर्ति वर्मा को सफाई तो लॉ एंड ऑर्डर पर देनी थी पर उन्होंने नया ही लॉजिक दे डाला.

'क्राइम कहां नहीं होता, उसे रोका नहीं जा सकता चाहे कोई भी पार्टी पावर में आ जाए'.-राम मूर्ति वर्मा, सोशल वेलफेयर मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश

बयान नं. 4: मथुरा में यूपी के टूरिज्म मिनिस्टर ओम प्रकाश सिंह की भी जुबान फिसल गई. लॉ एंड ऑर्डर पर वह भी कुछ ऐसा बोले जिसे सुनकर सामने वाले चौंक गए.

'लॉ एंड ऑर्डर ठीक है पर तुम लोगों का दिमाग खराब हो गया है'.-ओमप्रकाश सिंह, टूरिज्म मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश

बयान नं. 5: मध्य प्रदेश में सिर्फ मिनिस्टर ही महिलाओं पर अपने बयान को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि एक्स मिनिस्टर और कांग्रेस की मध्य प्रदेश यूनिट के जनरल सेक्रेटरी सत्यदेव कटारे भी भीड में एक रैली के दौरान सीमाएं लांघ गए.

'महिला तिरछी नजर से न देखे, तब तक पुरुष उसे नहीं छेड़ेगा'-सत्यदेव कटारे, एक्स मिनिस्टर व जनरल सेक्रेटरी, मध्य प्रदेश कांग्रेस

बयान नं. 6: हरियाण गवर्नमेंट में वेलफेयर मिनिस्टर गीता भुक्कल ने भी इंटर कास्ट मैरिज को लेकर ऐसा बयान दे डाला कि बखेड़ा खड़ा हो गया. जो डिपार्टमेंट इंटर कास्ट मैरिज प्रमोट करता है उसकी मिनिस्टर का यह बयान शायद ही किसी को रास आए. उनका कहना है कि युवाओं को समाज के दायरे में रहना चाहिए और उसकी मान्यताएं नहीं तोड़नी चाहिए.

National News inextlive from India News Desk