ऐसे हुई शुरुआत, साथ आए पंडित भीमसेन जोशी
बताया जाता है कि 'मिले सुर मेरा-तुम्हारा' का विचार राजीव गांधी और जयदीप समर्थ के बीच बातचीत में पैदा हुआ था। बता दें कि अभिनेत्रियों नूतन व तनूजा के भाई जयदीप उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत मित्र होने के साथ ओबीएम में वरिष्ठ अधिकारी भी थे। उन्होंने ओगिलवी के राष्ट्रीय क्रिएटिव हेड सुरेश मुलिक से इस गाने को लेकर विचार साझा किया। इसके बाद सुरेश ने फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ से इस सिलसिले में मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने पंडित भीमसेन जोशी से मिलकर इस मेगा-प्रोजेक्ट में शामिल होने का अनुरोध किया। इस तरह पंडित भीमसेन जोशी इसका हिस्सा बने।
तो यूं बना 'मिले सुर मेरा तुम्‍हारा',जानिए पंडित भीमसेन जोशी से लेकर अमिताभ तक कैसे बने इसका हिस्‍सा

ऐसे जुड़े अमिताभ, मिथुन और जीतेन्द्र
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर कैलास सुरेन्द्रनाथ ने बताया था कि दूरदर्शन के अधिकारियों ने तीनों अभिनेताओं अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती व जीतेन्द्र को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए पत्र लिखे थे। तीनों ही उस समय बड़े स्टार थे व उन्हें जवाब आने की उम्मीद नहीं थी। जब तीनों को उन्होंने शूट के लिए तय समय पर महबूब स्टूडियो आते देखा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने इस काम में पूरा सहयोग दिया।
तो यूं बना 'मिले सुर मेरा तुम्‍हारा',जानिए पंडित भीमसेन जोशी से लेकर अमिताभ तक कैसे बने इसका हिस्‍सा
जब हेमा मालिनी के लिए टिप टॉप होकर पहुंचे
अपने जमाने की लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी इस गाने में नजर आती हैं। बताया जाता है कि इस गाने को प्रोड्यूस करने वाले कैलाश सुरेन्द्रनाथ बचपन से ही हेमा मालिनी के फैन थे। आमतौर पर कपड़ों पर ज्यादा ध्यान न देने वाले सुरेन्द्रनाथ हेमा मालिनी के शूट वाले दिन टिप टॉप होकर पहुंचे थे।
तो यूं बना 'मिले सुर मेरा तुम्‍हारा',जानिए पंडित भीमसेन जोशी से लेकर अमिताभ तक कैसे बने इसका हिस्‍सा
जब साथ आईं लता मंगेशकर
बताया जाता है कि कैलाश चाहते थे कि मशहूर सिंगर लता मंगेशकर इसका हिस्सा बनें। उन्होंने लताजी से इस बारे में बात की, लेकिन वे उस दौरान काफी व्यस्त थीं। लताजी ने कार्यक्रम में बदलाव किया व मुंबई वापस आईं। इस गाने को फिल्माने के लिए ख़ास समय निकालकर वह तिरंगे के रंग वाली साड़ी में स्टूडियो पहुंची।
तो यूं बना 'मिले सुर मेरा तुम्‍हारा',जानिए पंडित भीमसेन जोशी से लेकर अमिताभ तक कैसे बने इसका हिस्‍सा
यह मशहूर खिलाड़ी भी बने हिस्सा
इस गाने में मशहूर एक्टर, सिंगर के अलावा उस समय के टॉप खिलाड़ी भी नजर आये थे। जिसमें सुनील गावस्कर, पीटी उषा, मंसूर अली खान पटौदी, कपिल देव, प्रकाश पदुकोण और मिल्खा सिंह शामिल थे।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk