KANPUR : चकेरी में थर्सडे को एक शातिर ने रेलवे कर्मी की पत्नी को झांसा देकर एकाउन्ट से दस हजार रुपए पार कर दिये। रेलवे कर्मी शिकायत दर्ज कराने के लिए चकेरी थाने गया तो उसे वहां से कोतवाली भेज दिया गया। वो कोतवाली गया तो वहां से भी उसको टरका दिया गया।

पत्नी को आया फोन

चकेरी के मंगला बिहार में रहने वाले उसैद अहमद रेलवे कर्मी है। थर्सडे को वो ऑफिस गया था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। दोपहर में उसकी पत्नी के मोबाइल पर कॉल आई कि मैं पंजाब नेशनल बैंक से बोल रहा हूं। आपका एटीएम ब्लॉक कर दिया गया है। अगर आपको एटीएम को दोबारा चालू करना है तो आप उसका पिन कोड बता दीजिए। जिसे सुनते ही रेलवे कर्मी की पत्नी ने पिन कोड बता दिया। जिसके कुछ मिनट बाद ही उनके एकाउन्ट से दस हजार की ऑन लाइन शॉपिंग हो गई। पीडि़त ने चकेरी थाने में शिकायत की तो उसे कोतवाली भेज दिया गया। जहां से भी उसको टरका दिया गया।