RANCHI : अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो करमटोली तालाब के अच्छे दिन बहुत जल्द आएंगे। फ्लोटिंग फाउंटेशन और कलरफुल लाइटिंग जहां तालाब की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी वहीं पार्क में विजिटर्स मस्ती कर सकेंगे। आने वालों के खाने के शौक को पूरा करने के लिए कैफेटेरिया की भी व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं, तालाब परिसर को हरा-भरा रखने के लिए सैकड़ों पौधे भी लगाए जाएंगे। तालाब का पानी गंदा नहीं हो, इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा। करमटोली तालाब के रिनोवेशन व ब्यूटीफिकेशन का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को नगर विकास विभाग में कंसल्टेंट की ओर से इस बाबत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और सचिव अजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

नहीं होगा कंक्रीट वर्क

करमटोली तालाब के कैचमेंट एरिया में अब कोई भी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं किया जाएगा। यहां किसी तरह का कोई कंक्रीट वर्क भी नहीं होगा और न ही तालाब के एरिया में किसी तरह की कोई कमी आने दी जाएगी। तालाब के किनारे यूटिलिटी सर्विसेज के लिए जो कंस्ट्रक्शन होगा, उसकी दीवार शीशे की होगी। तालाब के दो घाटों के समीप ड्रेसिंग रुम बनाने का भी प्लान है। इसके अलावा यहां स्थित सरना स्थल का भी ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा।

ऐसा होगा करमटोली तालाब

- प्रस्तावित टावर की दीवार शीशे की होगी

-तालाब के किनारे पार्क बनाया जाएगा

-फ्लोटिंग फाउंटेन व कलरफुल लाइटनिंग का अरेंजमेंट

- एंज्वॉयमेंट के लिए पार्क की भी व्यवस्था

- खानपान के लिए होगा कैफिटेरिया

-तालाब के किनारे लगाए जाएंगे पौधे

- पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट

- दो घाटों के पास बनाए जाएंगे ड्रेसिंग रुम