इस महीने अंत तक पूरा होगा पीएमसीएच के आईसीयू के रेनोवेशन का काम

PATNA: पीएमसीएच में मेडिकल आईसीयू के रेनोवेशन का काम दिसंबर के अंतिम हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बारे में बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों ने आश्वस्त किया। इसे लेकर गुरुवार को लेकर प्रिंसिपल केबिन में एक हाई लेवल मीटिंग बुलायी गई थी। मीटिंग के बाद प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि दिसंबर मंथ के एंड तक काम पूरा करने की बात कही गई है। जानकारी हो कि हर दिन यहां कई पेशेंट आते हैं और आईसीयू इससे प्रभावित है। जानकारी हो कि बीएमएसआईसीएल की यहां कई प्रोजेक्ट चल रही है।

पोस्टमार्टम हॉल बनाया जाएगा

पीएमसीएच में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की एक न्यू बिल्डिंग बनायी जाएगी। इसके लिए पुरानी फॉरेंसिक लैब की बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा। प्रिंसिपल ने बताया कि इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। नए फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में पोस्टमार्टम हॉल भी बनाया जाएगा। जानकारी हो कि यहां छह माह पहले जब एमसीआई की टीम आई थी, तो इसमें शवों के रख-रखाव का मामला बहुत तूल पकड़ा था। यहां शवों के परीक्षण के उपरांत उसके रख-रखाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। इसके कारण मेडिकल स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।