ताज आई थी मिस यूनिवर्स
संडे दोहपर को मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो अपनी सिक्योरिटी के साथ ताजमहल देखने के लिए पहुंची। मिस यूनिवर्स के आने की खबर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्यटन थाने से पुलिस भी पहुंच गई। टाइट सिक्योरिटी के साथ मिस यूनिवर्स ताज के सेंटर टैंक पर खूब पिक्चर्स खींचवाईं.
सैंडिल का किया एड
मिस यूनिवर्स ने डायना टेबिल पर सैंडिल पहनकर फोटो शूट करवाया। यहीं नहीं इसके बाद अलग-अलग एंगल से सैंडिल रखकर उनका एड किया था। इसकी खबर लगने के बाद एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स में कोहराम मच गया। एएसआई ने फोटो शूट के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाए। विडियो में कई जिम्मेदार लोग भी शामिल दिखे.
मुकदमा दर्ज हुआ
दो दिन तक एएसआई और पुलिस डिपार्टमेंट एक दूसरे पर मामले को टालते रहे थे। एएसआई पुलिस से जानकारी मांग रहा था तो वहीं पुलिस एएसआई की तहरीर का वेट कर रही थी। जांच के बाद एएसआई की तहरीर पर मिस यूनिवर्स के खिलाफ प्राचीन स्मारक को बचाने हेतु अधिनियम के तहत धारा 8डी, 30ए, 48 में पर्यटन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चार बार रखे डायना टेबिल पर सैंडिल
मिस यूनिवर्स ने बार-बार सैंडिल को टेबिल पर रखकर फोटो शूट कराया था। सैंडिल को कई बार उतार कर भी टेबिल पर रख ताजमहल के साथ फोटो खींचा गया। मिस यूनिवर्स के साथ दर्जनों की तादाद में सिक्योरिटी थी। एएसआई को लोग भी मौजूद थे। उस दौरान किसी ने भी रोकने का प्रयास नहीं किया। जिससे ताज की सिक्योरिटी पर भी प्रश्न उठ रहा है.
सुशांत गौड़-एसएसआई पर्यटन थाना
विडियो और फोटो से पूरी जानकारी हुई। जिसमें पाया गया कि मिस यूनिवर्स ने बिना परमीशन के फोटो शूट कराया है। जो नियमों के विरुद्ध पाया गया। प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.