-कर्मचारी और स्टूडेंट्स के बीच मारपीट पर दिए थे जांच के आदेश

जांच सोमवार को भी पूरी नहीं हो सकी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और कर्मचारियों के बीच हुए झगड़े की जांच सोमवार को भी पूरी नहीं हो सकी. कमेटी ने सोमवार को भी बैठक की लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. सूत्रों के मुताबिक अब कमेटी मंगलवार या बुधवार को जांच रिपोर्ट केजीएमयू प्रशासन को सौंप सकती है.

गौरतलब है कि 4 जून को
एक एमबीबीएस छात्र पीआरओ आफिस में बने पैथोलॉजी सैंपल रिसीविंग सेंटर पर जांच के लिए पहुंचा था. जहां पर एक कर्मचारी से बहस हो गई थी. आरोप है कि कर्मचारियों ने उसे धमकाया था. दूसरे दिन छात्र अपने 50 से अधिक साथियों को लेकर काउंटर पर पहुंच गया और आरोप है कि दो कर्मचारियों के साथ छात्रों ने मारपीट की थी.

तीन मरीजों की मौत हो गई थी

इसके तुरंत बाद चीफ प्रॉक्टर ने मामले की जांच के लिए वीसी के निर्देश पर छह सदस्यी कमेटी गठित की थी. जिसकी जांच चल रही है.इसी के अगले दिन मामला तूल पकड़ लिया कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया और ट्रॉमा सेंटर के अंदर जमकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान इलाज व्यवस्था प्रभावित हुई और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.