-छह दिसंबर को पुलिस ने गाड़ी में मिले 5.72 लाख रुपए किए थे जब्त

BAREILLY

: जब्त रकम को रिलीज करने में देरी पर एसीजेएम-6 अनिल कुमार ने थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर को निजी तौर पर तलब किया है। ताकि कोर्ट में पेशी के दौरान सवाल किए जा सकें। ज्ञात हो छह नवम्बर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर एक वाहन को सीज कर उसमें मिले 5.72 लाख रुपए जब्त कर लिए थे।

कोर्ट से रिलीज हुआ वाहन

मामला फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा का है। कैंसर पीडि़त अतीक निवासी सहारनपुर छह नंवबर को एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने को वाहन यूपी-11 एक्स 1462 से जा रहा था। टोल प्लाजा पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन सीज कर दिया था। पीडि़त के कब्जे से मिले पांच लाख 72 हजार रूपए भी पुलिस ने जब्त कर लिए। पीडि़त ने जुर्म इकबाल कर अपने सीज वाहन कोर्ट से रिलीज करा लिया। रकम रिलीज कराने पर कोर्ट ने कई बार थाने से आख्या तलब की लेकिन पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंगी। एसीजेएम-6 अनिल कुमार ने पुलिस की लापरवाही को अक्षम्य मानते हुए इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर निजी तौर पर तलब किया है। कोर्ट ने इंस्पेक्टर को अपने किसी अधीनस्थ को भेजने के बजाय स्वंय हाजिर होने को कहा है। ताकि कोर्ट पेशी के दौरान जवाब-तलब किया जा सके। कोर्ट ने आदेश के अनुपालन में कोताही बरतने पर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मामले की सुनवाई फ्राइडे को होगी।