भारत पाकिस्तान से आगे
कानपुर। हेनली और पार्टनर्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का जिक्र है। उसके मुताबिक भारत का पासपोर्ट दुनिया में पाकिस्तान के पासपोर्ट से ज्यादा शाक्तिशाली है। दूसरे शब्द में यह भी कहा जा सकता है कि पाकिस्तान का पासपोर्ट भारत के सामने कही नहीं ठहरता है। बता दें कि भारत स साल यानी 2018 में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में 76वें नंबर पर है, वहीँ इस मामले में पाकिस्तान बहुत पीछे यानी कि 98वें स्थान पर है।

इतने देशों में बिना वीजा जा सकते हैं भारतीय

हेनली और पार्टनर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट को 59 देशों में मान्यता प्राप्त है. इसका मातलब है कि भारत के नागरिक दुनिया के 59 देशों में बिना वीजा के आ जा सकते हैं जबकि पाकिस्तानी पासपोर्ट को सिर्फ 33 देशों का ही मान्यता प्राप्त है। हालांकि वो देश कौन से हैं, इसके बारे में नहीं बताया गया है। बता दें कि रैंकिंग के मामले में चीन, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से आगे है। चीन इस बार 68 नंबर पर है और वहां के पासपोर्ट को 70 देशों का मान्यता प्राप्त है। ऐसे में आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार दुनिया का ऐसा कौन सा देश है, जिसका पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है। तो आइये उसके बारे में भी जानते हैं।

जापान पहले नंबर पर
बता दें कि रिपोर्ट में इस साल जापान का पासर्पोट टॉप रैंकिंग पर पहुंच गया है। अब जापान के पासर्पोट को विश्व में 189 देशों में मान्यता प्राप्त है। इसका मातलब है कि वहां के नागरिक बिना पासपोर्ट के 189 देशों का टूर आसानी से कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल तक सिंगापुर पहले स्थान पर था। लेकिन इस साल यह देश दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

मलेशिया चुनाव जीतकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री बने महातिर

मलेशियाई पूर्व पीएम नजीब से करोड़ो के घोटाले में हुई पूछताछ

International News inextlive from World News Desk