-हिंसा के मामले में एक और एफआईआर दर्ज

LUCKNOW :

कासगंज ¨हसा के मामले में उत्तर प्रदेश शासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर पूरे घटनाक्रम व अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी है। वहीं कासगंज ¨हसा में एक अन्य रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद अब तक दर्ज हुई एफआईआर की संख्या आठ तक पहुंच चुकी है। डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि कासगंज में हालात पूरी तरह से काबू में हैं।

दिया विस्तृत ब्योरा

गृह सचिव भगवान स्वरूप ने बताया कि कासगंज मामले की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम के विस्तृत विवरण के साथ ही उसके बाद किये गए सुरक्षा इंतजाम और पुलिस कार्रवाई का ब्योरा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक दर्ज कराए गए आठ मुकदमों के 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार करने के साथ उसके दो भाईयों व अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पुलिस ने 80 से अधिक लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।