आया था ऑर्डर

तीन मई को सीपीएमटी का पेपर था और 'मुन्ना भाई की एक्टिविटीज को रोकने के लिए डीजीएमई डॉ। सौदान सिंह के ऑर्डर के मुताबिक एनॉटोमी, पैथोलॉजी, आई और मेडिसिन डिपार्टमेंट में दो बैच के एग्जाम करवाने थे। इसके पीछे का मकसद यह था कि कोई भी स्टूडेंट्स सीपीएमटी के एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ न कर पाएं।

दिया नोटिस

ऑर्डर को मानते हुए एनॉटोमी और पैथोलॉजी डिपार्टमेंट्स ने तो पेपर करवा दिए। मगर, आई और मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड ने एग्जाम नहीं करवाया। प्रिंसीपल की ओर से दोनों डिपार्टमेंट हेड को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही शासन को जो रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि उनकी बात को न मानते हुए आदेश का पालन नहीं किया गया है।

डीजीएमई के ऑर्डर को न मानने के चलते डिपार्टमेंट हेड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शासन को भी मामले की रिपोर्ट सौंप दी गई है।

- डॉ। एनसी प्रजापति, प्रिंसीपल

National News inextlive from India News Desk