-विधायक गुलाम मोहम्मद पर दामाद ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

-विधायक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में कोर्ट ने कहा होगी कांउसलिंग

Meerut: सिवाल खास विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक गुलाम मोहम्मद पर उनके दामाद ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा विधायक की बेटी फातिमा द्वारा कराए गए दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले के मुकदमे के बाद, उनके ससुरालियों ने गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाने में विधायक और उनके बेटे समेत छह के खिलाफ हमला और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हो गया। उधर, विधायक की ओर से दर्ज मुकदमे में हाईकोर्ट ने काउंसलिंग के आदेश दिए हैं।

जहर देने का मामला

सपा विधायक गुलाम मोहम्मद की बेटी फातिमा की शादी 24 नवंबर 2014 को रालोद नेता कुंवर अय्यूब अली के बेटे अजहर के साथ हुई थी। विधायक का आरोप है कि बेटी को ससुराल में दहेज के पांच करोड़ रुपये के लिए शादी के बाद से ही तंग किया जा रहा था। पैसे नहीं देने पर बेटी को ससुराल में जहर देकर मारने की कोशिश की गई। देहली गेट थाने में फातिमा के पति अजहर और ससुर कुंवर अय्यूब अली के अलावा परिवार के पांच लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद विधायक के समधी कुंवर अय्यूब अली निवासी जयपुरिया कांपलेक्स कौशाम्बी गाजियाबाद ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने मुकदमे की कार्रवाई पर काउंसलिंग होने तक रोक के आदेश किए हैं। उसके बाद ही पुलिस कोई कार्रवाई करने की सोच सकती है।