- होटल में पकड़े गए युवती और युवक के केस में पुलिसकर्मियों ने किया खेल

- एसएसपी ने शुरू कराई जांच, अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर ऑकेजन होटल में सेक्स रैकेट के केस में मालिक को बचाने का खेल करने के मामले में पुलिसकर्मियों पर सस्पेंशन की तलवार लटक गई है। आईजी के बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है। जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। इस मामले में चौकी इंचार्ज, आईओ, एसएचओ व सीओ तक जांच के घेरे में आ गए हैं। वहीं अभी तक इस केस से जुड़े तीन फरार आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

सेक्स रैकेट में नहीं दर्ज की एफआईआर

पुलिस की अभी तक की जांच में आया है कि इस केस की फर्द भले ही चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र जोशी ने बनाई हो लेकिन इसे बनवाने में कहीं न कहीं आईओ व अन्य पुलिसकर्मियों का भी हाथ रहा है। शायद यही वजह रही कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के कुछ देर बाद ही छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी गई। अब यहां भी सवाल खड़ा होता है कि जब युवती ने कोई तहरीर ही छेड़छाड़ की नहीं दी तो फिर छेड़छाड़ की रिपोर्ट कैसे दर्ज हो गई। कहीं न कहीं इस मामले में सेक्स रैकेट की धाराओं में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।