- सिटी में 66 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Meerut : कहीं देशभक्ति के गीत गाए गए तो कहीं बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया। सिटी में म्म्वां गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

दिल्ली पब्लिक स्कूल

बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसीपल डॉ। सविता चड्ढा ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने भाषण दिया और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।

एमपीएस मेन विंग

मेरठ पब्लिक स्कूल में म्म् वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल संजीव अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के स्टूडेंट्स ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद रंग दे बसंती गीत पर स्टूडेंट्स की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। वहीं एमपीजीएस शास्त्रीनगर में भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल मृणालिनी अनंत ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। स्टूडेंट्स के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई।

ऋषभ एकेडमी

ऋषभ एकेडमी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश राय व विशिष्ट अतिथि अरिहंत प्रकाशन के अध्यक्ष योगेश जैन रहे। ध्वजारोहण के बाद स्टूडेंट्स ने वंदे मातरम की प्रस्तुति दी। स्कूल में इंटर स्कूल डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिनमें दीवान पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर्स, श्री राम पब्लिक स्कूल व ऋषभ एकेडमी के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। प्रिंसीपल रीटा सिरोही ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मैनेजमेंट अध्यक्ष श्रेयांश जैन, सेकेट्री रंजीत जैन, ज्वाइंट सेकेट्री दिनेश जैन, ट्रेजरार राकेश जैन, फाइनेंस कंट्रोलर रमेंद्र जैन व विनेश जैन का सहयोग रहा। स्कूल से पूनम जैन, निधि यादव, चेतना सक्सेना, विधि यादव का सहयोग रहा।

दीवान पब्लिक स्कूल

दीवान पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट जेसी दीवान ने तिरंगा फहराया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के गीत चलो जवानो बढ़ो जवानो मां ने तुम्हे पुकारा है पर प्रस्तुति दी। छात्र पुष्पक ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। प्रिंसीपल एचएम राउत ने बच्चों को देशप्रेम व क‌र्त्तव्यों के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर केएल दीवान, ममता दीवान, प्रसन्नता दीवान उपस्थित रहे।

बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ ने जयदेवी नगर मंडल ने गणतंत्र दिवस मनाया। मंडल संयोजक प्रवीण अरोड़ा ने अम्रपाली व्यापार संघ के तत्वावधान में गढ़ रोड पर कार्यक्रम किया। प्रोग्राम में महानगर अध्यक्ष प्रदीप रायजादा, हरिश भोला, कुलदीप गुप्ता, अजय अरोड़ा, हिमांशु त्यागी, नितिन अग्रवाल चित्रा, अजय गुप्ता, अमित त्यागी आदि उपस्थित रहे।

एंजिल्स एकेडमी

पत्थर वालान स्थित एंजिल्स एकेडमी में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल डायरेक्टर कीर्ति गुप्ता व चेयरमेन अनुराग गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके बाद मिठाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमित मंजुल, पलक, पारखी, सुरभि, शिप्रा, तुबा, आयुषी, इप्शा का योगदान रहा।

शांति निकेतन विद्यापीठ

शांति निकेतन विद्यापीठ में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट कर्नल सौरभ गुप्ता व अतिथि मेजर नुपूर गुप्ता रहे। प्रिंसीपल कृपाल सिंह व निदेशक विशाल जैन ने ध्वजारोहण किया व तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद छात्राओं ने ऐ मेरे प्यारे वतन गीत व देश रंगीला गीत पर नृत्य किया। इस अवसर पर स्कूल के स्पो‌र्ट्स क्षेत्र में मेडल प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। जिनमें शुभम, दिशिप, खुशबू, सूफियान, शिवम, अखिल, करण, संकेत, प्रेम कपूर, रियान रिजवी, प्रज्ज्वल गोयल को सम्मानित किया गया।

सूरजकुंड पर ध्वज रोहण

सूरज कुंड रोड स्पो‌र्ट्स गुड्स व्यापार संघ ने गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। ध्वजारोहण व्यापार संघ अध्यक्ष अनुज सिंघल ने किया। उसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति के गीतों ने सारे वातावरण को देश भक्तिमय कर दिया। उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अरुण बंसल, रविंद्र सिंह, मनीष अग्रवाल, इकबाल सिंह, आलोक यादव, रामावतार, जगदीश कुमार मौजूद रहे।