सरकारी कार्यालयों में हुए कार्यक्रम

डीएम जुहेर बिन सगीर ने शिविर कार्यालय तथा कलक्ट्रेट में झंडारोहण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी राधाकृष्ण, अपर जिलाधिकारी नगर वीपी खरे, नगर मजिस्ट्रेट राम अभिलाष आदि उपस्थित थे। कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने कमिश्नरी में झंडारोहण किया। इस दौरान बच्चियों ने कल्चरल प्रोग्राम भी किए। नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त इंद्र विक्रम सिंह और मेयर इंद्रजीत आर्य ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। एडीए में सचिव रविंद्र कुमार ने, एसएन मेडिकल कालेज में प्राचार्य डॉ। अजय अग्रवाल ने झंडारोहण किया। दीवानी कचहरी में डीजे शशिकांत ने ध्वजारोहण किया। ताज प्रेस क्लब में अध्यक्ष अनिल शर्मा ने, रेलवे में डीआरएम विजय सहगल, पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर जनरल बी। सेल्वा कुमार और डाक निदेशक विनोद कुमार ने झंडारोहण किया।

स्कूल-कॉलेजेस में हुए कार्यक्रम

दयालबाग एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट में ाईजी आषुतोश पांडेय मुख्य अतिथि थे। उनके साथ रजिस्ट्रार आनंद मोहन थे। बृज प?िलक स्कूल में प्रबंधक राम अवतार यादव, श्री राम आदर्श महाविद्यालय में मिनिस्टर रामसकल गुर्जर,आगरा कॉलेज में डी। सु?बाराव, जोंस मेरी प्रिसिंपल प्रभा खंडेलवाल, महर्षि परशुराम इंटर कालेज में प्रिंसिपल रविंद्र नाथ शर्मा ने झंडा रोहण किया। द मिलेनियम स्कूल में प्रिंसीपल अरनव कुमार गांगुली ने फ्लैग होस्टिंग की। केंद्रीय हिंदी संस्थान में रजिस्ट्रार केसी त्रिपाठी, सेंट जोंस कालेज में प्रिंसीपल अलेक्जेंडर लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्कूल के चेयरमैन प्रवीन बंसल, शशि बंसल, प्रिंसीपल पूनम कटोच ने झंडारोहण किया।

एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में इस अवसर पर क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया। यह रेस तीन वर्गो में हुई थी। नंद चौराहे से शुरू होकर यह रेस आयुक्त निवास, होटल क्लार्क शिराज होते हुए वापस स्टेडियम पर ही खत्म हुई। इसमें आरएसओ अशोक तेजपाल, एलपीजी, भारत पेट्रोलियम के डिप्टी मैनेजर मनोज कुमार उपस्थित थे.