JAMSHESPUR: टाटा मोटर्स के प्लांट प्रमुख एबी लाल ने मंगलवार को टेल्को में सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मार्चपास्ट, ड्रिल के साथ-साथ टाटा मोटर्स के कैनल की ओर से डॉग शो भी दिखाया गया। इस अवसर पर मार्च पास्ट के लिए विवेक विद्यालय, हिलटॉप स्कूल व लिटिल फ्लॉवर स्कूल को पुरस्कृत किया गया।

भाजपा नेता ने किया ध्वजारोहण

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने सनशाइन इंग्लिश स्कूल नामदाबस्ती, साउथ प्वाइंट जूनियर इंग्लिश स्कूल बागुनहातु, न्यू स्टार बॉयज क्लब बागुनहातु, आरएन आर एस स्कूल कैलाश नगर, भक्ति नगर विकास समिति बर्मामाइंस, सी टाइप सिक्योरिटी लाइन केबुल टाउन, सेवेन स्टार ब्वॉयज क्लब हरिजन बस्ती भालूबासा, श्री बजरंग अखाड़ा स्लैग रोड भालूबासा, रौशनी स्वयंसेवी संस्था नंदनगर भुइयांडीह, साकची टेम्पो स्टैंड, सब्जी मंडी साकची, भाजपा कार्यालय साकची में झंडोतोलन किया।

डीसी ने किया झंडोतोलन

ईस्ट सिंहभूम के डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने रेड क्रॉस भवन में झंडोतोलन किया। मौके पर 99वें सेफ्टी फ‌र्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट में प्रशिक्षण पाये ब्0 रेड क्त्रॉस कार्यकर्ताओं को रेड क्त्रॉस के पेट्रन सदस्यों सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मां दुर्गा मंदिर का क्म्वां स्थापना दिवस कल से

राहरगोड़ा स्थित जगत-जननी शेरावाली मां दुर्गा मंदिर का क्म्वां स्थापना दिवस ख्9 से फ्क् जनवरी तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जो फ्0 जनवरी को भगवती जागरण होगी जिसमें गायक मदनलाल गोल्डी की मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। अंतिम दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह की देखरेख में होने वाले इस अनुष्ठान को सफल बनाने में सुरजीत खन्ना, मोहनलाल खन्ना, सुनीता खलको, श्रीकांत पंडित, अर्जुन सेठ, अक्षयवट शर्मा, मोहन भगत, संजय मालाकार, राजेश खन्ना, रामानंद झा, रविशंकर तिवारी आदि सक्रिय हैं।