- आकर्षक परेड और स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियों देकर मनमोहा

- सांसद अक्षय यादव ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

फीरोजाबाद। 67 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले में उल्लास, परंपरा और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद अक्षय यादव ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला दोपहर तक चली।

मंगलवार को पुलिस लाइन का अलग ही नजारा था। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बावर्दी मौजूद थे। समूचे परिसर में देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे। सांसद के पुलिस लाइन आते ही एसपी अशोक कुमार ने उनकी अगवानी की। ध्वजारोहण के बाद सांसद ने परेड की सलामी ली। परेड देखने के लिए मौजूद दर्शकों ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि हमें देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को नहीं भूलना चाहिए। च्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें च्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। खुले में शौच मुक्त अभियान में सभी सहयोग करें।

इसके बाद जिले के प्रमुख स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एमजी कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात यंग स्कॉलर, द एशियन स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेंड्री स्कूल, दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज, आईवी इंटर नेशनल, जवाहर नवोदय सोयलपुर सिरसागंज, आसिव डांस क्लासेज आसफाबाद, दबरई पुलिस लाइन, ब्रजराज सिंह इंटर कालेज, राजेंद्र एकेडमी शिकोहाबाद, दाऊदयाल ग‌र्ल्स इंटर कालेज, सेंट जांस फीरोजाबाद आदि केच् बच्चों ने हैरत में डालने वाली प्रस्तुतियां दीं।

प्रथम स्थान आईवे इंटरनेशनल, द्वितीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय और तृतीय स्थान पर पुलिस लाइन ग्रुप और यंग स्कॉलर एकेडमी शिकोहाबाद ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करके किया। जिलाधिकारी निधि केसरवानी, जिला जज श्रीकृष्ण सिंह, सीजेएम चंद्रभान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक झाऊलाल यादव, जिलाध्यक्ष डॉ। दिलीप यादव, महानगर अध्यक्ष हासिम मंसूरी आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ। एसपी लहरी और उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने किया।

ये हुए सम्मानित

इस अवसर पर सांसद और पुलिस कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक उत्तर शशिकांत शर्मा, दक्षिण कोतवाल श्रीप्रकाश यादव, एसओ नगला खंगर लोकेंद्रपाल सिंह, एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक नारखी जसपाल सिंह पवार, इंस्पेक्टर टूंडला राजीव यादव, एसओ शिकोहाबाद देवेंद्र शंकर पांडेय, एसओ खैरगढ़ चंद्रशेखर, एसओ जसराना अजय कुमार सिंह और प्रतिसार निरीक्षक कर्ण सिंह यादव को वर्ष में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए दिया गया। वहीं उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी द्वारा दिए गए मेडल से एचसीपी जसवंत सिंह, कांस्टेबल रामबाबू पाल, एचसीपी गजराज सिंह और कांस्टेबल जयनरायन को सम्मानित किया गया। सामाजिक क्षेत्र में हेमंत अग्रवाल उर्फ बल्लू, शफी अहसन कादरी, हनीफ खाकसार, रमेश यादव को सम्मान मिला।

ये टोलियां रही शामिल

परेड में ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस, आ‌र्म्ड पुलिस, एसपीओ कार्यालय, विभिन्न थानों से मिला कर एक टोली, पीएसी की टोली, दो महिला टोली, अग्निशमन दस्ता, डॉगस्क्वायड, वायरलैस शाखा दस्ता, एंबूलेंस दस्ता और मोटर साइकिल दस्ता शामिल हुए। परेड के प्रथम कमांडर सीओ शिकोहाबाद श्यामकांत, द्वितीय कमांडर प्रशिक्षु सीओ प्रेमप्रकाश यादव और तृतीय कमांडर आरआई कर्ण सिंह रहे।