-डीएम ने परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले प्रोग्राम्स का किया निरीक्षण

-गवर्नर डा। केके पॉल सुबह साढ़े दस बजे परेड की लेंगे सलामी

DEHRADUN : म्म्वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परेड ग्राउंड में होने वाले खास आयोजन के लिए संडे को डीएम रविनाथ रमन ने अधिकारियों के साथ परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचने वाले अतिथियों के आने व बैठने की व्यवस्था प्रोटोकॉल के तहत की जाए। पार्टिसिपेट कर रहे तमाम विभागों की झांकियों को करीब ख्0 मिनट का समय दिया जाए। इस मौके पर ट्रैक पर आने वाली झांकियों के वाहनों की भी उन्होंने रिहर्सल की। उनके साथ इस मौके पर सीडीओ आलोक कुमार पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रध्वज की सलामी लेंगे गवर्नर

परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर गवर्नर डा। केके पॉल सुबह साढ़े दस बजे ध्वजारोहरण में शामिल होकर परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले गवर्नर सुबह साढ़े आठ बजे राजभवन के हरित प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगे। सुबह नौ बजे राजभवन परिसर में उनका वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रुद्राक्ष एवं बेलपत्र के पौधों का रोपण का कार्यक्रम निर्धारित है।