आयोजन

गणतंत्र दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

देश के प्रति जागरुक होंगे स्टूडेंट्स

- सीबीएसई ने स्कूलों को दिए निर्देश, न भूले गणतंत्र दिवस मनाना।

- स्कूलों में होने लगी है तैयारियां, होंगे कई कार्यक्रम

Meerut। सीबीएसई ने गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूलों को सकुर्लर जारी कर दिया है, जिसके तहत स्कूलों को अपने यहां विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा। इसके साथ ही मार्च पास्ट, देशभक्ति के गीत, नाटिका व आर्ट प्रतियोगिता सहित विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्टूडेंट्स में देश के प्रति जागरुकता आएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने निर्देश दिए हैं।

मनाना न भूले गणतंत्रता दिवस

सीबीएसई के अनुसार हमारे देश की आजादी व देश से जुड़े सभी पहलुओं को जानना स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरुरी है, क्योंकि स्टूडेंट्स ही देश का भविष्य है, इसलिए उनके बीच इस तरह के दिवस को सेलीब्रेट करना बहुत अवश्यक है। ताकि उनमें जागरुकता व देशप्रेम बना रहे। इसलिए सीबीएसई सभी स्कूलों को अलर्ट किया है कि हर हाल में उनके यहां 26 जनवरी पर कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।

होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सीबीएसई के निर्देशों के बाद स्कूलों ने भी 26 जनवरी पर विभिन्न कार्यक्रमों को करने की तैयारी की है। कुछ स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है तो कहीं पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई है। वहीं कुछ स्कूलों में मार्च पास्ट की तैयारियां चल रही है।

क्या कहते है स्कूल्स

हमारे स्कूल में तो हर साल 15 अगस्त, 26 जनवरी आदि मनाए जाते हैं। इसके साथ ही बच्चों को नॉलेज भी दी जाती है।

-एचएम राउत, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

वैसे तो हम समय-समय पर बच्चों को देश के इतिहास के बारे में बताते रहते हैं। 26 जनवरी को भी स्कूल में कार्यक्रम होंगे।

-प्रेम मेहता, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल