12 देशों में रिसर्च
फेसबुक आईक्यू टीम ने 12 देशों में ये सर्वे किया था। ये सर्वे उन्होंने 18 साल की उम्र से ऊपर के लोगों पर किया। अपने इस अध्ययन में उन्होनें पाया कि 71 फिसदी लोगों के लिए गेम खेलने के लिए सबसे प्रिय डिवाइस स्मार्टफोन है। वहीं 64 फीसदी लोगों को कंप्यूटर, 34 फीसदी को टैबलेट और 26 फीसदी लोगों को गेंमिंग कंसोल में गेम खेलना पसंद है। बता दें कि इसमें 47 प्रतिशत महिलाएं शामिल है जो मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करती हैं। ये सब एडवीक डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया।

खर्च करते पैसे

इस सर्वे में उन्होंने मोबाइल पर गेम खेलने वाले लोगों की आदतों पर भी निरक्षण किया। इसमें उन्होंने पाया कि जो लोग मोबाइल पर गेम खेलते हैं वो महीनें में कम से कम एक बार गेम खरीदने पर पैसे खर्च करते हैं। इसक साथ ये मोबाइल गेमर अन्य डिवाइसों पर खेलने वाले लोगों के मुकाबले 2.7 गुणा ज्यादा समय गेम खेलने में ही व्यतीत करते हैं।
omg!!! स्मार्टफोन पर 47 फीसदी महिलाएं करती है ये
बंद किया गेम खेलना तो
इस सर्वे से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अगर मोबाइल पर गेम खेलने वाले लोग गेम खेलना बंद कर दे तो वो अन्य डिवाइसों पर गेम खेलने वाले लोगों के मुकाबले 2.3 गुणा कम गेम खेलते हैं। जिन 12 देशों में ये सर्वे किया गया था वहां के मोबाइन पर गेम वाले लोगों का कहना था कि उन्होंने इंटरनेट पर सोशल नेटविर्कंग साइटों के जरीए गेम की खोज की है। वहीं इन लोगों ने फोटो और वीडियो सर्विस के जरीए 57 प्रतिशत और चैट एप के द्वारा 54 प्रतिशत गेम की खोज की है। वहीं मोबाइल गेम पर गेम खेलने वाले 34 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें दूसरों से सुनकर गेम की जानकारी हासिल हुई। बता दें कि उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व और एशिया के देशों में यह सर्वेक्षण किया गया था।

Technology News inextlive from Technology News Desk