ट्रेन की बोगियों पर नही लगेगा पेपर चार्ट

अगले माह से स्टेशन पर शुरू हो सकती है नई व्यवस्था

Meerut। ट्रेनों की बोगियों पर कागज का रिजर्वेशन चार्ट लगाने की व्यवस्था जल्द खत्म हो जाएगी। अब यात्रियों को डिजिटल बोर्ड पर अपने रिजर्वेशन की सही स्थिति का पता चलेगा। इसके लिए स्टेशन पर डिजिटल प्लाज्मा टीवी पर पैसेंजर्स को रिजर्वेशन से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध होगी।

डिजिटल बोर्ड से जानकारी

रेल मंत्रालय की ओर से शुरुआत में यह व्यवस्था केवल ए1, ए और बी कैटेगरी के स्टेशन पर शुरु होगी। मेरठ ए कैटगरी के स्टेशन में शामिल है इसलिए उम्मीद है कि अगले माह तक डिजिटल बोर्ड की सुविधा मिल सकती है। हालांकि, अभी तक स्टेशन पर प्लाज्मा टीवी की सही जगह का निर्धारण भी नही किया गया है।

पहले अपडेट होगी जानकारी

इस डिजिटल बोर्ड पर प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेन के नाम नंबर और समय से लेकर ट्रेन के कोच नंबर में यात्रियों के नाम और रिजर्वेशन नंबर का डिस्पले होगा। ट्रेन आने से पहले यह जानकारी डिस्पले बोर्ड पर दिखना शुरु हो जाएगी और ट्रेन के जाने तक चलती रहेगी।

ये है स्थिति

देशभर के सभी स्टेशन को पैसेंजर्स से होने वाली आमदनी के आधार पर बांटा गया है।

इसमें प्लेटफार्म टिकट से होने वाली कमाई के आधार पर स्टेशन को कैटगरी में शामिल किया जाता है।

देशभर में स्टेशन को ए1, ए, बी, सी और डी कैटेगरी में गिना जाता है।

मेरठ सिटी स्टेशन को रेलवे के ए कैटगरी स्टेशन में शामिल किया गया है।

प्लेटफार्म नंबर एक पर डिजीटल बोर्ड लगाने की व्यवस्था होगी।

मेरठ से गुजरने वाली नौचंदी, संगम और राज्यरानी के रिजर्वेशन की जानकारी होगी अपडेट

मेरठ सिटी स्टेशन पर भी डिजिटल चार्ट लगाने का प्रस्ताव दो माह पहले मुख्यालय द्वारा स्वीकृत किया गया था। लेकिन अभी केवल इस ए 1 कैटगरी के स्टेशन से शुरुआत की जाएगी।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक