संगम में गंगा पूजन के दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कराया पीएम को संकल्प

कुंभ को भव्य बनाने के लिए तीर्थपुरोहितों ने दिया पीएम को धन्यवाद

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर कुंभ मेला की शुरुआत के पहले पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने बीच पाकर प्रयागराज के तीर्थ पुरोहित भी खासे उत्साहित दिखे। प्रधानमंत्री को गंगा पूजन कराने वाले प्रशासन के तीर्थ पुरोहित बालकृष्ण हरान्या ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कुल 15 मिनट तक संगम तट पर पूजा की। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री को कुंभ के सफल आयोजन के साथ ही 2019 में होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव में विजयी होने का संकल्प दिलाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच पूजा की।

पहली बार पीएम ने की पूजा

तीर्थपुरोहित बालकृष्ण हरान्या ने बताया कि उनके अभी तक के जीवन में नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कुंभ मेला की शुरुआत के पूर्व संगम तट पर मेला निवि‌र्घ्न होने की कामना के साथ पूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुंभ के प्रति आस्था का ही प्रतीक है कि इस बार कुंभ इतना भव्य हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री, राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पूजन कराने वाले तीर्थ पुरोहितों में बालकृष्ण हरान्या के साथ राधेकृष्ण, चुन्नुलाल पाठक व दीपू मिश्रा प्रमुख रहे।