-- शिक्षा विभाग में हो रहे निर्माण कार्यो को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बैठक

-निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को करना होगा आश्वस्त, काम में 10 साल तक नहीं पाई जाए किसी प्रकार की कमी

DEHRADUN:

शिक्षा विभाग में हो रहे निर्माण कार्यो को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक बार फिर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि शिक्षा विभाग में चल रहे निर्माण कार्य को करने वाली एजेंसी ये विश्वास दिलाएगी कि क्0 साल तक सरकारी भवनों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को करने वाली एजेंसी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा निदेशालय में शिक्षा महकमे के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों से शिक्षा महकमे में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा। साथ ही जो भी एजेंसी काम करे उनसे क्0 सालों तक काम की श्योरिटी ली जाए। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को सरकारी काम में आ रही किसी भी प्रकार की दिक्कत को तुरंत उन्हें सूचित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जमीन आदि को लेकर किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकल रहा हो तो उनके संज्ञान में मामले को डाला जाए। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने विभाग के काम के लिए भविष्य में एक ही एजेंसी को काम देने की बात की है। साथ ही उन्होंने कंस्ट्रक्शन क्वालिटी को लेकर भी सवाल खडे़ किए थे। जिसके बाद उन्होंने एक ही एजेंसी से निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं।