पॉलीथिन जब्त कर लगाया गया दो लाख का जुर्माना

ALLAHABAD: प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सोमवार को सिविल लाइंस चले अभियान में नगर निगम और एडमिनिस्ट्रेशन की टीम को बड़ी सफलता मिली। दुकानों में दबाकर रखे प्रतिबंधित पॉलीथिन को कब्जे में लेकर जुर्माना लगाया गया।

पांच कार्टून गिलास जब्त

सिविल लाइंस स्थित बेनी जनरल स्टोर पर नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, एसीएम प्रथम शिवानी सिंह, सीओ श्रीश चंद्र, जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, शहर मिशन प्रबंधक राजकुमार द्विवेदी की टीम ने छापा मारा। गोदाम में करीब 60 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ पांच कार्टून में रखा प्रतिबंधित प्लास्टिक का गिलास भी कब्जे में लिया गया।

कई अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई

प्रतिबंधित पॉलीथिन को कब्जे में लेकर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। दुकान के मालिक बसंत लाल ने तत्काल 25 हजार रुपये जमा किये। पुलिस ने दुकान को बंद करा दिया। बेनी जनरल स्टोर के अलावा व्यवसायी प्रदीप केसरवानी से एक हजार रुपये, न्यू पेन शाप से 50 हजार, मॉडल बीयर शाप से 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया।