कामधेनु स्वीट्स और पैराडाइज बेकरी में नगर निगम टीम ने की कार्रवाई

40 माईक्रॉन से उपर के प्लास्टिक में पैक थे फूड आईटम, कैरी बैग भी हुए बरामद

ALLAHABAD: 40 माइक्रान से उपर के पॉलीथिन या फिर कैरीबैग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन है। फिर भी बैन पॉलीथिन में केक, नमकीन और चिप्स पैक हो रहे हैं, जो हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने जब प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए छापा मारा तो ये खुलासा हुआ।

 

नगर निगम की टीम

 

मंगलवार को एचआरडी ऑफीसर राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करने के लिए सिविल लाइंस एरिया में पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध किया। फोर्स के साथ टीम ने कार्रवाई की।

 

पांच दुकानों की जांच

 

नगर निगम की टीम ने पांच दुकानों पर जांच की तो वहां प्रतिबंधित पॉलीथिन मिला। जिसे जब्त किया गया। कामधेनु स्वीट्स पर टीम पहुंची तो वहां नमकीन, केक और चिप्स पैक पॉलीथिन की जांच हुई तो वो 40 माइक्रोन से अधिक का मिला। पैराडाइज बेकरी में भी यही स्थिति रही। जिसके बाद कार्रवाई की गई। आठ दुकानदारों का चालान किया गया। अभियान में जोनल अधिकारी नीरज सिंह, जितेंद्र कुमार गांधी, रंजन श्रीवास्तव, रघुराज सिंह शामिल रहे।