-आरयू ने बीसीबी फैशन डिजायनिंग 2016-17 कोर्स का जनवरी 2019 में जारी किया रिजल्ट

बरेली:

आरयू ने दो वर्ष बाद फैशन डिजायनिंग कोर्स रिजल्ट जारी कर दिया है। कोर्स में 17 स्टूडेंट ने एग्जाम दिया था जिसमें से सिर्फ 7 ही पास हुए हैं। जबकि 10 फेल हो गए हैं। देरी से फेल का रिजल्ट जारी होने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने आरयू कुलसचिव को पत्र लिखकर सुसाइड की धमकी दी है, जिसमें मो। राशिद, प्रेमलता, पूनम आजाद, प्रियांक शर्मा, स्नेह लता, फातिमा, माया देवी, रचना, गार्गी कश्यप, सरोज, प्रिया, सूरजमुखी, सिफा, हरीश और साफिया मौजूद रही।

रिजल्ट ठीक कराने की मांग

बरेली कॉलेज से फैशन डिजायनिंग में वर्ष 2016-17 में 17 स्टूडेंट्स ने ट्रेनिंग की थी और सभी ने एग्जाम दिया, लेकिन आरयू ने दो साल तक तक रिजल्ट ही जारी नहीं किया। जनवरी 2019 को रिजल्ट जारी किया तो उसमें 10 स्टूडेंट को फेल कर दिया और सिर्फ सात स्टूडेंट ही पास हुए। स्टूडेंट्स ने जब रिजल्ट देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इस मामले में कॉलेज से शिकायत की जहां से उन्हें मामला आरयू का बताकर भेज दिया गया। वेडनसडे को स्टूडेंट्स आरयू पहुंचे और उन्होंने देरी से रिजल्ट जारी होने पर आपत्ति जताते हुए पास करने की मांग की। स्टूडेंट्स का कहना है कि इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म भी एक वर्ष के अंदर ही डाल सकते हैं, ऐसे में वह अब इम्प्रूवमेंट एग्जाम भी नहीं दे सकते हैं। इसीलिए उन्हें पास किया जाए नहीं तो वह आरयू में ही सुसाइड कर लेंगे। हालंाकि आरयू प्रशासन ने स्टूडेंट्स से प्रार्थना पत्र लेकर समाधान का भरोसा दिया है।