हर रिजल्ट में हो रही है गड़बड़ी

पास-फेल की अजब-गजब कहानी

स्टूडेंट्स की लाइफ में एग्जामिनेशन और रिजल्ट दोनों ही बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं। पर, स्टेट के स्टूडेंट्स के लिए एग्जामिनेशन और रिजल्ट दोनों में मुश्किलें बढ़ गयी हैं। सीबीएसई के रिजल्ट के लिए बवाल अभी भी जारी है, तो पटना यूनिवर्सिटी में रिजल्ट की गड़बड़ी सामने आ गयी है। तीन दिन हुए, पीयू में ग्रेजुएशन पार्ट टू का रिजल्ट निकला, लेकिन निकलते ही हंगामे शुरू हो गये। कारण, कहीं पूरी क्लास फेल हो गयी है, तो कहीं पूरे क्लास को जीरो माक्र्स मिले हैं।

पीयू एडमिनिस्ट्रेशन कराएगा जांच

ग्रेजुएशन सेकेंड इयर के रिजल्ट खराब होने पर दो दिनों तक हंगामा जारी रहा। शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। वीसी प्रो सुदीप्तो अधिकारी के समझाने का भी कोई असर नहीं हुआ। स्टूडेंट्स की डिमांड थी कि कॉपियों की तुरंत जांच हो और इतनी बड़ी क्राइसिस के दोषियों को हटाया जाए। हंगामे के बाद पीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की जांच कराने का डिसीजन लिया। 30 जुलाई को मॉडरेशन बोर्ड की मीटिंग बुलाई गयी है, जो सभी मामलों को रिव्यू करेगी। वहीं एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि इसमें डिपार्टमेंट का कोई रोल नहीं है। माक्र्स कंप्यूटर में वही फीड हुए हैं, जो इवैल्यूएटर्स के द्वारा दिए गए हैं।

CBSE : नेशनल लेवल पर देश के सबसे बड़े स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड में पिछला रिजल्ट खासा कांट्रोवर्सियल रहा। पहली बार पटना में सीबीएसई के रीजनल ऑफिस का काम शुरू हुआ। जब रिजल्ट शुरू हुआ, तो मैथ्स में मिले माक्र्स ने सबको हैरत में डाल दिया। खूब हंगामा हुआ, मामला आज भी पेंडिंग है।

Patna University : पटना यूनिवर्सिटी भी एक्सेप्शन नहीं है। कभी आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन तो कभी खराब रिजल्ट। पीयू में करेंट सेशन के रिजल्ट में यह परेशानी शुरू हुई है, जिसमें बीएन कॉलेज सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के 60 में से 53 स्टूडेंट्स फेल हैं। जबकि कई सब्जेक्ट के रिजल्ट बेहद खराब हुए हैं. 

Magadh University : वैसे तो एमयू में लगभग हर साल रिजल्ट गड़बड़ होता है, लेकिन पिछले सेशन में कई स्टूडेंट्स अजीब परेशानी में फंसे थे। इसमें कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एएन कॉलेज आदि के कई स्टूडेंट्स को एक सब्जेक्ट के एक पेपर में डिस्टिंक्शन माक्र्स मिले, जबकि दूसरे पेपर में जीरो। जांच हुई और बाद में माक्र्स सुधरे।