- 642 कैंडिडेट सफल घोषित, 1574 कैंडिडेट के आधार पर जारी हुआ रिजल्ट

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 60वीं, 61वीं व 62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग की वेबसाइट (www.ढ्डश्चह्यष्.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर रिजल्ट और रैंक लिस्ट अपलोड कर दी गयी है। जारी लिस्ट के अनुसार टॉप टेन में तीन महिला कैंडिडेट शमिल है और इसमें पांचवीं रैंक प्राप्त करने वाली रिचंशा रिजू ने ग्रामीण विकास पदाधिकारी को प्रथम विकल्प दिया है। इस रिजल्ट के टॉपर हैं मधुबनी के सुशांत कुमार चंचल। इनके अतिरिक्त टॉप-10 में सभी ने बिहार प्रशासनिक सेवा को चुना है। 1650 अभ्यर्थियों को 22 नवंबर से 29 दिसंबर के बीच साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें 59 अनुपस्थित रहे। अंतिम रूप से 1574 अभ्यर्थियों में आरक्षण रोस्टर के मुताबिक 642 सफल घोषित किए गए हैं।

मा‌र्क्सशीट होगा अपलोड

परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट का अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर मा‌र्क्सशीट कॉलम में जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा। कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर मा‌र्क्सशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

सामान्य का 591 रहा कटऑफ

टॉपर सुशांत ने 727 अंक, द्वितीय स्थान रहे अमीर अहमद ने 714 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया कश्यप ने 710 अंक प्राप्त किए हैं। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कैंडिडेट आ‌र्ट्स विषय से हैं। सुशांत ने इकोनॉमिक्स, अमीर ने सोशियोलॉजी तथा श्रेया ने दर्शनशास्त्र को मुख्य विषय बनाया था। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 591 अंक रहा है, जबकि मुख्य परीक्षा का कटऑफ 501 है। सामान्य महिला का कटऑफ मुख्य परीक्षा में 694 व फाइनल में 584 है। एससी का 445 व 552, एसटी का 465 व 568, ईबीसी का 465 व 581, बीसी का 480 व 584 कटऑफ क्रमश: मुख्य लिखित व फाइनल परीक्षा में रहा है।

ये हैं टॉप-10

- प्रथम स्थान- सुशांत कुमार चंचल

- द्वितीय स्थान - अमीर अहमद

- तृतीय स्थान श्रेया कश्यप

- चतुर्थ स्थान -अविनाश कुमार

- पंचम स्थान- रिचंशा रिजू

-छठवां स्थान -अभिषेक श्रीवास्तव

- सातवां स्थान -अविनाश राय

- आठवां स्थान - सन्नी कुमार सौरभ

- नौवां स्थान -प्रवीण कुमार तथा - दसवां स्थान- तरनीजा

------------