- 20 मई को परिणाम जारी करने पर असमंजस

- रिजल्ट के साथ ही आंसर-की होगी जारी

बरेली. उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है. वेटेज और आय-जाति प्रमाण पत्रों की जांच के बाद रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बहरहाल, 20 मई को रिजल्ट जारी होने पर असमंजस बना है. विवि प्रशासन रिजल्ट निकालने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहता है कि परिणाम जीरो-एरर है. इसलिए परिणाम की विशेष जांच कराई जाएगी.

बीएड की प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को हुई थी. परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था. इसमें प्रदेश के 6,09,209 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जबकि 5,66,400 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले चार-पांच सालों में बीएड अभ्यर्थियों की यह सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है. तब से विवि प्रशासन मूल्यांकन में लगा है. पहले 15 मई तक रिजल्ट निकालने की तिथि प्रस्तावित की गई. बाद में 20 मई. हालांकि, अब बीस मई को रिजल्ट जारी हो पाएगा. इस पर संशय बना है. सूत्रों के मुताबिक वेटेज, जाति, आय वाले प्रमाण पत्रों की जांच हो गई है. अब इन्हें रिजल्ट में शामिल किया जाएगा. तभी वेटेज की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. रिजल्ट के साथ ही आंसर-की जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिजल्ट की तैयारी पूरी है. परिणाम की अंतिम जांच चल रही है. आंसर-की भी जारी की जाएंगी. रविवार को सारी स्थिति साफ हो जाएगी. -प्रो. बीआर कुकरेती, राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक बीएड