डिपार्टमेंट्स से मांगी लिस्ट

स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की तैयारियां शुरू करते हुए व्यवस्था के लिए गठित कमेटी ने डिपार्टमेंट्स से रेग्युलर स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी है। साथ ही पीजी के जिन कोर्सेज में अभी एडमिशन चल रहे हैं उन्हें 30 सितम्बर तक खत्म कर एनरोल्ड स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी है। ताकि कॉलेज की वोटर्स लिस्ट तैयार हो सके। वोटर्स लिस्ट में वे ही स्टूडेंट्स शामिल होंगे जिनका कॉलेज के रेग्युलर स्टूडेंट्स के रूप में एडमिशन है। जो फेल हैं या फिर जिनका किसी कारण से एडमिशन नहीं हो पाया, फिलहाल वोटर्स लिस्ट के लिए उन्हें काउंट नहीं किया जाएगा। कॉलेज के शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर को फाइनल वोटर्स लिस्ट ंिडक्लेयर की जाएगी और 24 को इलेक्शन कंडक्ट किया जाएगा।

बीबीए, बीसीए और इंप्रूवमेंट का रिजल्ट

इस वक्त इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट किया जा रहा है। कॉलेज के करीब 5 हजार स्टूडेंट्स ने इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई किया है। इनमें से करीब 3 हजार से ज्यादा फेल स्टूडेंट्स हैं। इंप्रूवमेंट एग्जाम 8 अक्टूबर तक कंडक्ट किया जाएगा। किसी भी सूरत में 15 दिनों में रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो सकता। वहीं बीबीए और बीसीए के सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट अभी डिक्लेयर नहीं किया गया है। इसके करीब 700 से ज्यादा स्टूडेंटस हैं। एक अनुमान के मुताबिक रिजल्ट न होने की वजह से करीब 4,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स वोटर्स लिस्ट में इंक्लूड नहीं किए जाएंगे।

वोट बैंक के लिए दबाव

स्टूडेंट्स लीडर्स ज्यादा से ज्यादा वोट बैंक को कैश करने के लिए यूनिवर्सिटी पर इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर करने का दबाव बनाने लगे हैं। तमाम स्टूडेंट्स लीडर्स इन स्टूडेंट्स को अपने फेवर में करने में जुटे हुए हैं। ताकि यदि इलेक्शन से पहले रिजल्ट डिक्लेयर हो तो इसका श्रेय उन्हें मिले और वोट बैंक में इजाफा हो। थर्सडे को फैसल अनीस के अगुवाई में आशु मिश्रा, प्रशांत शर्मा, प्रबल मिश्रा, सुमित, सौरभ, शुभम, संजय, अजीत समेत बीबीए और बीसीए के कई स्टूडेंट्स ने रिजल्ट डिक्लेयर करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन किया। रजिस्ट्रार की गैरमौजूदगी में एआर ने उनको जल्द से ज्ल्द रिजल्ट डिक्लेयर करने का आश्वासन दिया।

National News inextlive from India News Desk