-ओएमआर शीट कंप्यूटर द्वारा रीड नहीं होने से हुई देरी

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्न्: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) डीएलएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट अगस्त अंत तक जारी कर देगा। एनआइओएस के अध्यक्ष प्रो। चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि सत्र 2017-19 के पहले वर्ष का रिजल्ट 20 अगस्त तक ही जारी कर देने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, लगभग चार लाख ओएमआर शीट को कंप्यूटर द्वारा रीड नहीं करने के कारण रिजल्ट में देरी हुई। अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर शीट ठीक से नहीं भरने के कारण मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित नहीं हो सका है। डीएलएड प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 25 से 29 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताया गया कि डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 12.5 लाख और बिहार के 2.69 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।