तीन दिनों से रिजल्ट गायब

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पिछले 5 दिनों से स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर स्ट्राइक पर हैं। इस दौरान उनकी बातें सुनने वाला कोई भी नहीं है। प्रॉब्लम को सुनने के बजाए यूनिवर्सिटी ने इस प्रॉब्लम को टालने के लिए वेबसाइट से रिजल्ट ही गायब कर दिए हैं। एमए फस्र्ट इयर के स्टूडेंट्स अभिषेक ने बताया कि पिछले तीन दिनों से रिजल्ट वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा है और बार-बार कोई एरर मैसेज दे रहा है। इससे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट नहीं निकाल पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनके रिजल्ट की एक्चुअल पोजीशन उन्हें पता नहीं चल पा रही है।

जारी है विरोध

रिजल्ट में आई भारी गड़बड़ी को लेकर स्टूडेंट्स का विरोध फ्राइडे को भी जारी रहा। मार्निंग में मौके का मुआयना करने पहुंचे एसपी सिटी ने स्टूडेंट्स को हटाने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स हटने को तैयार नहीं हुए। उसके बाद एसपी सिटी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। वहीं पूरा दिन विरोध में शामिल स्टूडेंट्स से मिलने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्टूडेंट्स भी जिद पर अड़े हुए हैं कि जबतक उनकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती और रीइवैल्युएशन नहीं कराया जाता, तबतक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रोटेस्ट में दिन ब दिन नए कॉलेजेज और स्टूडेंट्स की तादाद बढ़ रही है।

National News inextlive from India News Desk