-यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन, पहले भी विरोध कर चुके हैं छात्र

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के कार्यालय पर शुक्रवार को छात्रों ने पेंडिग रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा काटा। छात्र सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा 2013 एवं सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान वे आयोग के सचिव जगदीश से वार्ता करने पर अड़े थे। लेकिन शाम तक उनकी वार्ता सचिव से नहीं हो सकी थी। जिससे नाराज अभ्यर्थी काफी देर तक आयोग कार्यालय में नारेबाजी करते रहे। इससे पहले भी छात्र इस परीक्षा परिणाम को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन उनका रिजल्ट नहीं निकाला जा रहा। छात्रों ने बताया कि पहले आयोग ने 15 फरवरी तक एई और मध्य अप्रैल तक जेई का रिजल्ट देने का आश्वासन दिया था। लेकिन 15 फरवरी तक रिजल्ट नहीं आ सका। जिसके बाद वे प्रदर्शन के लिए पहुंचे।