5.17 परसेंट हुई महंगाई दर
मार्च में खुदरा महंगाई दर में कमी देखने को मिल रही है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.17 परसेंट रही. जबकि पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.37 परसेंट रही थी.वहीं खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई दर में भी पिछले महीने के मुकाबले मामूली कमी देखी गई है. मार्च में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 6.14 परसेंट रही, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 6.79 परसेंट था.

गांव से सस्ता है शहर
मार्च में ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर फरवरी के 5.79 परसेंट से घट कर 5.58 परसेंट हो गई है. वहीं मार्च में शहरी इलाकों की महंगाई दर 4.75 परसेंट हो गई है जबकि फरवरी में शहरी इलाकों की महंगाई दर 4.95 परसेंट रही थी.

बिजली और ईंधन हुआ मंहगा
मार्च में सब्जियों की महंगाई दर 13.01 परसेंट से घटकर 11.26 परसेंट हो गई है. मार्च में क्लोदिंग और फुटवियर महंगाई दर फरवरी के 6.38 परसेंट से घटकर 6.27 परसेंट हो गई है. मार्च में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 5.07 परसेंट हो गई है जबकि फरवरी में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 4.72 परसेंट रही थी.उत्तरी भारत में जारी बेमौसम बरसात के कारण आने वाले दिनों में महंगाई दर में बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk