-प्रापर्टी में निवेश का झांसा देकर ऐंठ ली फंड की रकम

-एसएसपी के निर्देश पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

NAWABGANJ : रिटायर्ड टीचर को प्रॅापर्टी डीलिंग का झांसा देकर तीन लोगों ने दस लाख रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर टीचर ने पैसे मांगे तो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट एसएसपी के आदेश पर थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

महानगर के रजत विहार कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र को रिटायर्ड टीचर हैं। रिटायर होने पर उन्हें फंड के रुपए मिले थे। उनके सौतेले भाई सूरज पाल व बहनोई पप्पू निवासी नवाबगंज ने फंड के रुपयों को प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करने की बात कही। दोनों ने नवाबगंज के बहोरनगला रोड पर एक प्लॉट व मकान दिखाया। जिसके बाद उन्होंने दस लाख पैंसठ हजार रुपए दे दिए। रमेश चंद्र को बाद में पता चला कि उन्होंने जिस मकान व प्लॉट का सैादा किया है वह अशोक शर्मा का नहीं है। तीनों ने मिलकर उनके साथ ठगी की है। सोमवार को एसएसपी के आदेश पर सूरजपाल, अशोक शर्मा व पप्पू के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।