घर के लिए बेची किडनी

नेपाल में रहने वाली गीता ने अपनी बहन के कहने पर मकान बनवाने के लिए किडनी बेच दी थी। वह कहती हैं कि उनके गांव में पिछले दस सालों से किडनी खरीदने वाले आया करते थे। लेकिन वह हमेशा इसके लिए मना करती रहीं। लेकिन अपने बढ़ते हुए परिवार को देखते हुए गीता ने बहन की बात मान कर अपनी किडनी बेचना तय कर लिया। उन्होंने सोचा कि कुछ पैसे से जमीन खरीद लेंगी और कुछ राशि से अपने वर्तमान घर का निर्माण कर लेंगी। उन्होंने भारत जाकर आधे घंटे के भीतर ऑपरेयशन भी करा लिया। इसके बाद उन्होंने अपना घर भी बनवा लिया। लेकिन 25 अप्रेल को आए भूकंप ने उनसे उनका घर छीन लिया।

human trafficking nepal

पूरे गांव ने ही बेच दी किडनियां

रिपोर्ट कहती है कि नेपाल में एक पूरा का पूरा गांव है जहां लोगों ने अपनी किडनियां बेच दी हैं। मानव अंग तस्कर भारत आकर अपनी किडनियां निकलवा लेते हैं। इसके बाद इन किडनियों को बड़े भारी दामों में बेचा जाता है। ग्लोबल फाइनेंशियल इंटिग्रिटी रिपोर्ट कहती है कि नेपाल में प्रतिवर्ष 7000 किडनियां खरीदी जाती हैं जो £650 मिलियन का अवैध बाजार है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk