जेटली को पूरी उम्मीद

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को भरोसा जताया कि 2014-15 के कर वसूली बजट लक्ष्य 13.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी. जेटली ने सोमवार को यहां आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्तों, प्रधान महानिदेशक, मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के 30वें सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये बजट में राजस्व प्राप्ति को जो लक्ष्य रखा है, उसे न केवल हासिल किया जायेगा बल्कि कर वसूली उससे अधिक होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 2013-14 में कर वसूली का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका था. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की विश्वसनीयता सबसे जरूरी है. विभाग के अधिकारियों से उच्च् मानदंडों की उम्मीद है.

13.64 लाख करोड़ का लक्ष्य

चालू वित्त वर्ष के बजट में सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से 13.64 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. समाप्त वित्त वर्ष में 12.35 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 77 हजार करोड़ रुपये कम की वसूली हो पाई थी. उस दौरान वसूली की रकम 11.58 करोड़ रुपये ही थी. हालांकि इस साल भी अर्थव्यवस्था में सुस्ती को देखते हुये चालू वित्त वर्ष के अप्रत्यक्ष कर वसूली के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर संशय हैं. लेकिन सरकार का मानना है कि आयकर वसूली के लक्ष्य से अधिक निकलने की उम्मीद है. पिछले सप्ताह वित्त सचिव शशिकांत दास ने भी ये माना था कि सरकार प्रत्यक्ष करों के मोर्चे पर तो अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लेगी, जबकि अप्रत्यक्ष करों के मोर्चे पर सरकार को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं लेकिन अर्थव्यस्था में सुधार के लिये विनिर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों में लिये गये फैसले इसे पटरी पर ले आयेंगे.

Business News inextlive from Business News Desk