-डीएम ने टैक्स वसूली बढ़ाने का दिया आदेश

-टॉप टेन बकाएदारों की तैयार होगी लिस्ट

ALLAHABAD: यूपी गवर्नमेंट का खजाना खाली हो रहा है। योजनाओं पर पैसा बहाया जा रहा है लेकिन गवर्नमेंट डिपार्टमेंट टैक्स वसूलने और गवर्नमेंट का खजाना भरने में काफी पीछे हैं। इसे लेकर नाराज डीएम पीगुरु प्रसाद ने थर्सडे को ऑफिसर्स को खरा-खरा सुनाया। उन्होंने डिपार्टमेंट्स के ऑफिसर्स को टैक्स वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बगैर रजिस्ट्रेशन वाले अपार्टमेंटों से टैक्स वसूली करने और उन्हें रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाने का आदेश दिया।

तीन डिपार्टमेंट रहे निशाने पर

डीएम पी गुरु प्रसाद थर्सडे को संगम सभागार में जब टैक्स वसूली की समीक्षा कर रहे थे। आबकारी, परिवहन और मनोरंजन विभाग का ग्राफ काफी कम होने पर डीएम नाराज हुए। तीनों डिपार्टमेंट डीएम के निशाने पर आ गए। उन्होंने तीनों डिपार्टमेंटों के अधिकारियों को हिदायत के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी। मीटिंग में जब डीएम ने फाइल खोली तो सभी का वसूली ग्राफ काफी कमजोर दिखा। इस पर डीएम ने सभी डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि वे टॉप टेन बकाएदारों की लिस्ट तैयार करें। स्टाम्प रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि यह पता कर लें कि अपार्टमेंटों का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं, अगर नहीं हुआ है तो उनको नोटिस जारी करके कार्रवाई करें।