-खुद पर लगे आरोपों का खारिज किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिला पंचायत अध्यक्ष ई। अपराजिता सोनकर ने रामनगर स्थित टेंगरा मोड़ पर लगे बैरियर से तीन दिन में ही डेढ़ गुना से ज्यादा का राजस्व जिला पंचायत की झोली में आने का दावा किया। चार से छह अप्रैल तक 97,600 रुपए बैरियर से वसूली का विवरण दिया। एक दिन की औसत आय 32,500 रुपए सरकारी खजाने में जमा हुआ। बिना टेंडर के फर्जी रसीद पर उक्त बैरियर से हो रही अवैध वसूली के जवाब में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह के कार्यकाल में 125 दिन के अंदर 25,45,500 रुपए की आमदनी में प्रतिदिन औसत 19,564 रुपए राजस्व आने का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गुरुवार को अपने कक्ष में मीडिया से मुखातिब हुई। खुद के ऊपर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से लगाए गए कई आरोपों को सिरे से खारिज किया। एक से तीन अप्रैल तक बैरियर से वसूली नहीं की जा सकी। वहीं डीएम और एसएसपी के हस्तक्षेप पर चार अप्रैल से वसूली शुरू हुई। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिन से घर जाते वक्त अज्ञात लोग धमकियां दे रहे हैं।