-आईआईटी पटना का प्रोग्रेस असेसमेंट करने आई रिव्यू कमेटी, एक महीने में देगी रिपोर्ट

-विभिन्न डिपार्टमेंट के बारे में प्रजेंटेशन से मिली जानकारी, रिसर्च और इनोवेशन पर जोर देने की कोशिश

PATNA: पिछले पांच साल की प्रोग्रेस जानने के मकसद से आईआईटी पटना में दिल्ली से आई रिव्यू कमेटी ने विजिट किया। मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी की ओर से आई चार सदस्यीय कमेटी ने इसकी एकेडमिक, पेडागॉगी और रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लिया। इस दौरान आईआईटी के डायरेक्टर डॉ अनिल भौमिक ने बिहटा के न्यू कैंपस के बारे में प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद कई डिपार्टमेंट हेड ने अपने डिपार्टमेंट का प्रजेंटेशन दिया। डॉ भौमिक ने रिव्यू कमेटी के विजिट और इंस्टीट्यूट के बारे में बताया कि यह कमेटी एकेडमिक एक्सपर्ट की कमेटी है। एक महीने में मिनिस्ट्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जानकारी हो कि यह आईआईटी नया है, जो पांच साल पहले पॉलिटेक्टिक में खोली गई थी।

न्यू कैंपस में जाने की तैयारी

डायरेक्टर डॉ भौमिक ने बताया कि तीन से चार महीने में आईआईटी पटना बिहटा के भ्00 एकड़ में फैले न्यू कैंपस में शिफ्ट कर जाएगा। इसके स्पेश यूटिलाइजेशन की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी। यहां रिसर्च और इनोवेशन पर सबसे अधिक फोकस किया गया है। फिलहाल यहां रिसर्च के म्फ् प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसमें विभिन्न प्रोजेक्ट को मिलाकर ख्0 करोड का फंड रखा गया है। इसके साथ ही यहां फॉरेन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ब्रांच जैसे कम्प्यूटर सोसाइटी, ऑप्टिकल सोसाइटी, मेकेनिकल सोसाइटी आदि ओपन की गई हैं। इसकी हेल्प से रिसर्च और इनोवेशन एरिया में इंटरैक्शन में तेजी आई है। एंटरप्रेन्योरशिप पर भी फोकस किया जा रहा है, जिससे स्टूडेंट्स कॉलेज में ही प्रोफेशनली अपडेट हो सकें। जानकारी हो कि यह एक नया आईआईटी है और इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट तुलनात्मक न होकर इसकी शुरुआत से आंकी जा सकती है। कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल के काम-काज और इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों के प्रोग्रेस के बारे में भी कमेटी ने जानकारी ली।